IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अलगे सीजन यानी आईपीएल 2026 की तैयारी तेज है. अभी इसमें कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन नीलामी का मंच सज चुका है. अब तक जो बड़े अपडेट सामने आए हैं, आइए उनके बारे में जान लेते हैं.

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. फऐंस और टीमों की नजर नीलामी पर टिकी है. पिछले सीजन में मेगा ऑक्शन हुआ था, इसलिए नियम के अनुसार, इस बार मिनी ऑक्शन होगा. बीसीसीआई ने देश से बाहर लगातार तीसरी बार नीलामी कराने का फैसला लगभग तय कर लिया है. इसके साथ रिटेंशन की डेट, मिनी ऑक्शन की टाइमिंग और ट्रेड विंडो से जुड़े कई अहम अपडेट सामने आए हैं.

IPL 2026 Auction से जुड़े अब तक के 5 बड़े अपडेट

  1. आईपीएल 2026 के लिए कहां होगी नीलामी?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. ये लगातार तीसरा मौका होगा जब नीलामी विदेश में हो रही है.

  1. आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन कब होगा?

अगले सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर अब तक फाइनल तारीख घोषित नहीं हुई , लेकिन जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनके अनुसार ये 13 से 16 दिसंबर के बीच किसी तारीख को हो सकता है.

  1. आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट कब जारी होगी?

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट सबमिट करेंगी. उन्हें 15 नवंबर तक लिस्ट जारी करनी होगी. इस दौरान साफ हो जाएगा कि किन टीमों ने कौन-कौन से खिलाड़ी अपने पास रखे और किन्हें रिलीज कर दिया.

  1. ट्रेड विंडो से हो सकते हैं बड़े बदलाव

नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली है, इसी दौरान खिलाड़ियों की अदला-बदली होगी.
खबर है कि संजू सैमसन को CSK में और रवींद्र जडेजा व सैम करन को राजस्थान भेजने की बड़ी डील लगभग तय है.

  1. मिनी ऑक्शन में टीमें कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं?

मिनी ऑक्शन में टीम जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, इसलिए बोली कम लगती है और ऑक्शन एक दिन में खत्म हो जाता है. वहीं इसके उलट मेगा ऑक्शन हर 3 साल में होता है, जहां ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति होती है.

आईपीएल के इतिहास से जुड़ी जरूरी डिटेल

आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक 18 सीजन हो चुके हैं. इस बार 19वां सीजन होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL की डिफेंडिंग चैंपियन है, आईपीएल 2025 में उसने पंजाब को हराकर पहली बार खिताब जीता था. इस लीग की सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हैं, जिन्होंने 5-5 खिताब जीते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीन बार IPL ट्रॉफी जीत चुकी है.