IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 से पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद उठाया गया। अब 30 वर्षीय बॉलर आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कड़ी बोली देखने को मिली थी। यह आईपीएल इतिहास में किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए अब तक का सबसे महंगा सौदा था।
KKR का आधिकारिक बयान
KKR ने अपने बयान में कहा, “KKR यह पुष्टि करती है कि आईपीएल की नियामक संस्था BCCI/IPL ने आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था।”
बयान में आगे कहा गया कि BCCI के निर्देशों के तहत सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। साथ ही KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति भी दी गई है।
राजनीतिक और सामाजिक दबाव
मुस्ताफिजुर रहमान की रिलीज केवल क्रिकेट कारणों तक सीमित नहीं रही। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और वहां हुई हिंसा के बाद भारत ने चिंता जताई थी। इसके चलते BCCI पर इस खिलाड़ी को आईपीएल में शामिल करने के लिए दबाव बढ़ गया। विवाद ने राजनीतिक स्तर तक भी तूल पकड़ लिया और KKR के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आलोचना भी हुई।
मुस्ताफिजुर का आईपीएल सफर
मुस्ताफिजुर रहमान ने 2016 से अब तक आठ आईपीएल सीजन खेले हैं। केवल 2019 और 2020 में वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने SRH, MI, DC, CSK और RR जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल 2026 में वह पहली बार KKR की जर्सी पहनने वाले थे, लेकिन अब यह मौका उनसे छिन गया।
भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंध
भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में पिछले कुछ समय से तल्खी देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्हाइट-बॉल द्विपक्षीय सीरीज पिछले साल टाल दी गई थी। BCB ने कहा कि यह सीरीज सितंबर में बांग्लादेश में खेली जाएगी, लेकिन BCCI ने अभी तक कोई ठोस सहमति नहीं दी है। राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए इस सीरीज के होने की संभावना कम दिखाई दे रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


