IPL 2026 Mini Auction A to Z Details: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की तैयारी हो चुकी है. 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन है. हम यहां आपके लिए नीलामी से जुड़ी ए टू जेड डिटेल लेकर आए हैं. अगले सीजन का आगाज मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है.

IPL 2026 Mini Auction A to Z Detail: जिस पल का फैंस को लंबे समय से इंतजार था वो घड़ी आने वाले है. अब से कुछ घंटे बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए नीलामी होगी. इस बार मिनी ऑक्शन होने जा रहा है, जिसका मंच सज चुका है. इस बार नीलामी अबू धाबी में हो रही है. ऑक्शन कल दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस दौरान 10 टीमें मिलकर 350 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. सभी टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है. नीलामी के दौरान 77 स्लॉट भरे जाने हैं. मतलब ये कि 350 में से इतने ही खिलाड़ी बिक पाएंगे. नीलामी के लिए 350 में से 40 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खुद को रजिस्टर कराया है. नीलामी के दौरान जहां कुछ नामों पर तगड़ी बोली लग सकती है तो वहीं कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहेंगे. नीचे जानिए नीलामी से जुड़ी ए टू जेड डिटेल…
क्या टूटेगा ऋभभ पंत का रिकॉर्ड?
आईपीएल का इतिहास उठाकर देखें तो सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जिन्हें पिछले मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. वहीं मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा था. 2008 से लेकर अब तक 6 ऐसे प्लेयर हुए हैं, जिन्होंने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में खरीदा गया. अब सवाल ये है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा?
- IPL 2026 Mini Auction कहां और कब होगी नीलामी?
आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को यूएई के अबू धाबी में होगा. दोपहर 2:30 बजे से इसकी शुरुआत होगी. एक ही दिन में सभी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऑक्शन रात तक चलने की उम्मीद है. इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आयोजित कर रहा है. इस बार मल्लिका सागर ही ऑक्शनर होंगी.
- 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
2026 के लिए होने वाले इस मिनी ऑक्शन के लिए दुनियाभर से 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बीसीसीआई ने फाइनल लिस्ट जो तैयार की है, उसमें 350 खिलाड़ी शामिल हैं.
- सबसे ज्यादा प्लेयर कौन सी टीम खरीदेगी?
नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 13 खाली स्लॉट हैं. उसके पास सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपये का पर्स भी है. इस टीम ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किा है. उसे कुल 13 स्लॉट भरने हैं. इसमें से उसे 6 विदेशी खिलाड़ियों खरीदना है, जबकि पंजाब किंग्स के पास सबसे कम 4 स्लॉट हैं. एक टीम अधिकतर 22 से 25 खिलाड़ी रख सकती है.
- कितने खिलाड़ी रिटेन हुए?
मिनी ऑक्शन से परहले 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इनमें 45 विदेशी प्लेयर हैं. कुल 250 खिलाड़ियों की सीमा में अभी 77 स्लॉट खाली हैं. इनमें से 25 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं, यानी नीलामी में 52 भारतीय खिलाड़ी ही बिक पाएंगे.
- किस खिलाड़ी पर लग सकती है बड़ी बोली?
सबसे बड़े सवाल यही है कि इस बार सबसे बड़ी बोली किस पर लगेगी? चूंकि इस बार बडे़ नाम कम हैं, क्योंकि आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोईन अली ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑळराउंडर कैमरन ग्रीन, श्रीलंका के मथीश पथिराना, भारत के रवि बिश्नोई के साथ इंग्लैंड के जैमी स्मिथ और आउट ऑफ फॉर्म लियम लिविंगस्टन पर बड़ी बोली लग सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



