Mustafizur Rahman release Full Story: बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान इस वक्त चर्चा में हैं. इस खिलाड़ी को लेकर भारत में जो पिछले दिनों से बवाल मचा हुआ था, वो 4 जनवरी 2026 को काफी हद तक शांत तब हुआ, जब इस खिलाड़ी को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा फैसला लिया. केकेआर ने रहमान को टीम से निकाल दिया है. मतलब वो आईपीएल 2026 नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दखल के बाद तीन बार की चैंपियन केकेआर ने यह फैसला लिया है. जब मुस्तफिजुर रहमान टीम से निकाले गए तो उनका दर्द छलक गया. क्रिकेटर ने इस पूरे मसले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और सिर्फ एक लाइन में दिल की बात दुनिया के सामने रख दी.

अब सवाल ये है कि आखिर ये बखेड़ा क्यों खड़ा हुआ था, क्यों मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने की मांग तेज थी. आइए जानते हैं.

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्यों मचा था बवाल?

पिछले कुछ समय से भारत-बांग्लादेश के रिश्ते खराब हुए हैं. इसकी वजह है बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा. पिछले दिनों वहां हिंदू युवकों की खुलेआम हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 14 दिन में 4 हिंदुओं की हत्या हो चुकी थी. तनाव के बीच इस खिलाड़ी को आईपीएल 2026 की नीलामी के दौरान केकेआर ने 9.20 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जिसके बाद से ही उन्हें केकेआर टीम से हटाने की मांग उठ रही थी. हिंदू संगठनों ने केकेआर और उसके मालिक शाहरुख खान को ट्रोल भी किया था, जिसके बाद आखिरकार केकेआर ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया.

बीसीसीआई ने क्या आदेश दिया था?

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर मचे बवाल के बाद 3 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले में पहली बार चुप्पी तोड़ी थी. BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि, ‘हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया है. अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी.’

इस आदेश के बाद KKR ने ट्वीट के जरिए मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने की पुष्टि की. फ्रेंचाइजी ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि BCCI के निर्देश के बाद सभी जरूरी प्रक्रियाओं और आपसी परामर्श के बाद मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया गया है.

मुस्तफिजुर रहमान का दर्द छलका

आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान का दर्द छलका. उन्होंने BDCricTime से बात करते हुए सिर्फ इतना कहा कि, ‘अगर वे मुझे रिलीज करते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं?’ कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रहमान इस फैसले से काफी दुखी हुए हैं. इस खिलाड़ी को केकेआर ने नीलामी के दौरान 9.20 करोड़ में खरीदा था. वो आईपीएल में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन 19वें सीजन में उनका जलवा नहीं दिखेगा. ये खिलाड़ी आईपीएल में 60 प्लस मैच खेल चुका है. पिछले सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

9.20 करोड़ का क्या होगा?

अब सवाल ये है कि नीलामी में मुस्तफिजुर रहमान को जो 9.20 करोड़ दिए गए थे, उनका क्या होगा? ये पैसा खिलाड़ी को मिलेगा या नहीं? इसे लेकर नियम है. उसके अनुसार, अगर BCCI किसी खिलाड़ी को क्रिकेट से इतर किसी दूसरी वजह से आईपीएल से बाहर करने का आदेश देता है, तो खिलाड़ी पर खर्च की गई रकम टीम को वापस मिल जाती है. मतलब ये कि रहमान खाली हाथ रह जाएंगे. उन्हें एक भी पैसा नहीं मिलेगा. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हुआ है कि पैसे कब और कैसे लौटाए जाएंगे.