स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्टेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) विजेता खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलते रहेंगे. मैक्सवेल भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में एक साथ खेलते हैं. आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2024 के रिटेन किया है. उनका मानना है कि अगले वर्ष जून में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) से पहले अधिक से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का अनुभव मिलेगा.

बता दें कि, टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) में किया जाएगा. मैक्सवेल ने कहा कि वह अपना पूरा ध्यान टी20 विश्व कप पर केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में अपने पैर के रुकने तक खेलते रहना चाहता हूं. मैक्सवेल क्रिकेट विश्व कप जीतने और उसके ठीक बाद भारत (IND vs AUS T20I Series) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शुरुआती तीन मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

वह एक हफ्ते के आराम के बाद गुरुवार, 7 दिसंबर से शुरू हो रहे बिग बैश लीग (BBL) के पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स (Brisbane Heat vs Melbourne Stars) की कप्तानी करेंगे. 35 वर्षीय मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल मेरे द्वारा खेला जाने वाला आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं तब तक आईपीएल खेलूंगा जब तक मेरे पैर थककर रुक नहीं जाते. Read More – Big Breaking : एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, 2 पायलट की मौत …

उन्होंने कहा कि मेरे पूरे करियर में आईपीएल कितना शानदार रहा. जिसके साथ मिला, कोचों के साथ मैंने खेला, जिस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला, वह टूर्नामेंट मेरे पूरे करियर के लिए कितना फायदेमंद रहा रहा है. आप दो महीने से एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और कोहली के साथ खेल रहे हैं, साथ में खेल देखते समय उनसे बात भी कर रहे हैं. यह सीखने का सबसे बड़ा अनुभव है जो हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा मौका है.