भाटापारा। आईपीएल सीजन में मैचों में सट्टा लगाने का कोराबार प्रदेश में जोर-शोर से चल रहा है. पुलिस की इन सट्टेबाजों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में भाटापारा में एक बड़ा सटोरिया आकाश माधवानी के आईडी खाता में 43 लाख के साथ करोड़ रुपए के सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी के धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस से मुखबिर से सूचना मिली कि सुरखी रोड स्थित आर्य के पोहा मिल में आकाश माधवानी मुंबई इंडियनस और किंग्स इलेवन के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहा है. इस पर पुलिस ने आर्य के पोहा मिल में दबिश देकर आकाश माधवानी को मोबाइल के जरिए सट्टा खिलवाते रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी के कब्जा में रखे दो मोबाइल को चेक करने पर सट्टे के वेबसाइट के तीन आईडी मिले, जिसमें करीबन 43 लाख रुपए रकम के साथ करोड़ों रुपए का लेन-देन का पता चला.

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 408/2020 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक हितेश जंघेल प्रधान आरक्षक हितेन्द्र सोनी, मंगलदास धृतलहरे, विनोद बांधे, आरक्षक रामनारायण वर्मा, महिला आरक्षक सुनीति निषाद का योगदान रहा है.