धमतरी। आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाते तीन सटोरियों को नगरी थाना पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपियों के कब्जे से 1,05,350 रुपए नगद रकम के साथ लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू ने आईपीएल मैच के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वालों की धर-पकड़ कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में नगरी एसडीओपी नितीश ठाकुर के दिशा-निर्देश में थाना नगरी की टीम ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई की. टाटिया होलसेल नगरी के सामने से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आयोजित मैच में हार जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया.

आरोपी प्रकाश टाटिया, जागेश कुमार लहरे और असलम खान, सभी नगरी थाना निवासी, के कब्जे से नकदी रकम 1,05,350 रुपए के अलावा लाखों रुपए की सट्टा पट्टी और तीन मोबाइल फोन गवाहों के विधिवत जब्त किए गए. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार परमार, सहायक उपनिरीक्षक जीएस राजपूत, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, रितेश कश्यप व महिला आरक्षक सीमा निषाद की भूमिका रही.