स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम युवाओं से भरी टीम है. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं, और सलाहकार सौरव गांगुली हैं, और ये टीम इस सीजन में गजब का खेल दिखा रही है, टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, और टीम में रिषभ पंत, और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज फॉर्म में हैं, तो कैगिसो रबादा जैसे गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की है, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. बड़ी बड़ी टीम को हराया है, और अब आईपीएल सीजन-12 के लिए टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे पोजिशन पर है, प्ले ऑफ से पहले एक लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बचा हुआ है, लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की  टीम को एक बड़ा झटका लग गया है जिसका खुलासा खुद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आज किया है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को कैगिसो रबादा के तौर पर बड़ा झटका लगा है, कैगिसो रबादा दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग के बाकी के मैच नहीं खेल सकेंगे, उन्हें अपने देश लौटना होगा.

कैगिसो रबादा को पीठ दर्द की शिकायत है, जिसकी वजह से वो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वो अपना पिछला मैच भी नहीं खेल सके थे, जिसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से पहले अपने इस चैंपियन खिलाड़ी  के फिटनेस को लेकर एलर्ट हो गया है, और तुरंत ही आनन फानन में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने इस खिलाड़ी का सिटी स्कैन मंगवाया, और अब कैगिसो रबादा को आराम करने की सलाह दी है। जिसके चलते अब कैगिसो रबादा को अपने देश लौटना होगा.

कैगिसो रबादा का इस तरह से दिल्ली की टीम से बाहर होना इस युवा खिलाड़ियों से भरी टीम के लिए बड़ा झटका है. कैगिसो रबादा दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, अभी भी कैगिसो रबादा के पास ही पर्पल कैप है। कैगिसो रबादा ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 12 मैच में 25 विकेट झटके हैं. और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आगे प्ले ऑफ के मुकाबले खेलने हैं ऐसे समय में टीम के सबसे इनफॉर्म चैंपियन खिलाड़ी का टीम से बाहर हो जाना किसी भी टीम के लिए बड़ा झटका है.

रबादा को लेकर बोले कोच

कैगिसो रबादा के टीम से बाहर हो जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस समय रबादा जैसे अहम खिलाड़ी का टीम से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें यकीन है कि हमारी टीम रबादा जैसे बड़े खिलाड़ी के गैरमौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज करेगी.