स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी हाल ही में 3 मैच की वनडे सीरीज खत्म हुई जहां टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की, अभी हाल ही में आईपीएल के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी हुई जहां खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजी टीमों ने जमकर पैसे खर्च किए। और अब जब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी आईपीएल फैंटेसी टीम चुनी तो वो अपनी टीम को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। और वो वजह है उनकी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी नहीं हैं। 

दरअसल कोलकाता के एक इवेंट में जब सौरव गांगुली ने फैंटेसी आईपीएल इलेवन की घोषणा की तो सभी हैरान रह गए, साथ ही अपनी इस टीम को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सुर्खियों में आ गए।

दरअसल सौरव गांगुली ने जो आईपीएल फैंटेसी की अपनी टीम चुनी है उसमें उन्होंने खुद को कप्तान बनाया है, साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रिषभ पंत को टीम में शामिल किया है, और एम एस धोनी को नहीं चुना है। इसे लेकर उन्होंने ये भी कहा है कि इस पर वो किसी भी तरह का कोई बहस नहीं करना चाहते हैं।

सौरव गांगुली की आईपीएल फैंटेसी टीम      

सौरव गांगुली (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वार्नर, रिषभ पंत, आंन्द्रे रसेल, जसप्रीत बुमराह, मार्कस स्टोइनिस, रियान पराग, ज्योफ्रा आर्चर, रविंन्द्र जडेजा।

गौरतलब है कि एम एस धोनी टी-20 क्रिकेट के स्टार क्रिकेटर माने जाते हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स से पिछले कई साल से खेलते हुए एम एस धोनी ने अपनी कप्तानी में न केवल टीम को कई जीत दिलाई, साथ ही शानदार प्रदर्शन भी किया है, ऐेसे में  एम एस को आईपीएल की इस फैंटेसी टीम में शामिल न करना सभी के लिए चौकाने वाला माना जा रहा है। 

सौरव गांगुली ने जब अपनी आईपीएल की ये फैंटेसी टीम चुनी तो इस दौरान उन्होंने रविंन्द्र जडेजा की जमकर तारीफ भी की है, साथ ही ये भी कहा है कि मैच दर मैच जडेजा कि बल्लेबाजी बेहतरीन होती जा रही है।