स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, लीग राउंड के बाद क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले भी खत्म हो चुके हैं, और आज फाइनल घमासान भी है, आज इसका फैसला हो जाएगा कि आईपीएल सीजन-12 का चैंपियन कौन कौन सी टीम बनेगी।
मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स की चुनौती
आईपीएल सीजन-12 का फाइनल घमासान मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी।
जबरदस्त होगी जंग
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल घमासान के हाईवोल्टेज होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि आईपीएल सीजन-12 में ही पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बड़ी ही आसानी से चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की की है।
और अब जहां चेन्नई सुपरकिंग्स किसी भी कीमत पर इस फाइनल घमासान को जीतकर जहां चैंपियन बनने की फिराक में रहेगी, और पहले क्वालीफायर में मिली हार का मुंबई इंडियंस की टीम से बदला भी लेना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस पहले क्वालीफायर के बाद फाइनल घमासान में भी जीत हासिल कर आईपीएल सीजन-12 में भी चैंपियन बनना चाहेगी।
कौन लगाएगा चैंपियन बनने का चौका ?
आईपीएल सीजन-12 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही टीम फाइनल में है, और इन दोनों ही टीमों के साथ एक बात और कॉमन है वो है आईपीएल में दोनों ही टीम पिछले 11 सीजन में अबतक 3-3 बार चैंपियन बन चुकी हैं, और अब सीजन-12 में जब दोनों ही टीम फाइनल में हैं तो देखना ये भी दिलचस्प होगा कि आईपीएल में चैंपियन बनने का चौका लगाता है।
वहीं दोनों ही टीमों के फाइनल में पहुंचने की बात करें तो आईपीएल के 12 सीजन में अबतक चेन्नई सुपरकिंग्स जहां 8वीं बार फाइनल में पहुंची है, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस पांचवीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।