IPL 2021 के आगामी सभी मैच को रद्द (ipl suspended) किए जाने की खबर है. देश में फैले कोरोना वायरस का असर अब IPL 2021 पर भी पड़ गया है. इंडियन प्रीमियर लीग में भी अब कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि IPL के इस पूरे सत्र को रद्द किया जा सकता है. ये जानकारी बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला के हवाले से विभिन्न मीडिया रिपोर्टस में बताई जा रही है.
हालांकि Ipl Suspended की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. बता दें कि आज भी एक प्लेयर और आईपीएल से जुड़े कुछ अधिकारी कोरोना की चपेट में आए है. जिसके बाद आईपीएल रद्द किए जाने का फैसला किया जा सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
UPDATE: The Indian Premier League Governing Council (IPL GC) and Board of Control for Cricket in India (BCCI) in an emergency meeting has unanimously decided to postpone IPL 2021 season with immediate effect.
Details – https://t.co/OgYXPj9FQy pic.twitter.com/lYmjBId8gL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच एल बालाजी और बस क्लीनर की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. हालांकि टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. सीएसके के सदस्यों का कोरोना का टेस्ट रविवार को किया गया था. टीम दिल्ली में है और बुधवार को उसका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच है. इस बीच, टीम ने प्रैक्टिस सेशन को भी रद्द कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- राहत भरी खबर: केंद्र सरकार ने आयकर से जुड़े कई कामों की डेडलाइन बढ़ाई, अब 31 मई तक भर सकेंगे
वहीं, (DDCA) दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पांच ग्राउंड स्टाफ भी कोरोना ग्रषित हो गए हैं. उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
केकेआर के दो खिलाड़ियों को भी हुआ कोरोना
इससे पहले वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स (RCB) और केकेआर के बीच आज होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होना था. आईपीएल के 14वें सीजन का ये 30वां मैच था. ये मुकाबला अब कब होगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं आई है.