स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि एम एस धोनी कुछ इस तरह से अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे, जिसके बाद एम एस धोनी सुर्खियों में आ गए और उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

अब आईपीएल के लिए एम एस धोनी अपनी टीम के साथ दुबई पहुंच चुके हैं, एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं और चेन्नई  से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दुबई के लिए रवाना हुई.

इस दौरान एम एस धोनी ने कुछ ऐसा कर दिया जो अब सुर्खियां बन चुकी हैं और एम एस धोनी की तारीफ हो रही है. वैसे देखा जाए तो एम एस धोनी अपने इसी स्टाइल के लिए खास पहचान रखते हैं वो कब क्या कर जाएं कोई नहीं जानता है, और वही एम एस धोनी है.

दरअसल आईपीएल सीजन-13 के लिए 21 अगस्त को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दुबई के लिए रवाना हुई और उसी दिन पहुंच भी गई. एम एस धोनी  ने इस दौरान रास्ते में ही फ्लाइट में ऐसा कुछ खास किया जिसने सबका दिल जीत लिया.

एम एस धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम सपोर्ट स्टाफ विस्तारा फ्लाइट से यूएई पहुंचे. इस फ्लाइट में जॉर्ज जॉन भी मौजूद थे उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे धोनी ने उनसे बिजनेस क्लास की सीट बदल ली.

जॉन ने ट्विटर पर लिखा है कि क्रिकेट में जिसने सबकुछ हासिल कर लिया हो, और सबकुछ देख चुका हो, वो शख्स आपसे कहता है कि आपके पैर काफी लंबे हैं आप मेरी सीट बिजनेस क्लास पर बैठ जाइए, मैं इकॉनमी क्लास में बैठूंगा, कप्तान कभी भी मुझे हैरान करने से नहीं चूकते महेंन्द्र सिंह धोनी. चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इस ट्वीट को लाइक भी किया है.