IPL 2025 Points Table: इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है. सभी टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन सी टीम नंबर 1 जबकि कौन सी सबसे नीचे है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में अभी तक सिर्फ 5 मैच हुए हैं, लेकिन इस लीग का रोमांच चरम पर है. 10 टीमें एक खिताब के लिए भिड़ रही हैं. अभी तक 5 मैच हुए हैं, जिसमें सभी 10 टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं. जिनमें से 5 को हार जबकि 5 को जीत मिल चुकी है. 5 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में वो सभी टीमें टॉप 5 में शामिल हैं, जिन्होंने पहला मैच जीता, वहीं हारने वाली टीमें 6 से लेकर 10 वें नंबर तक हैं. 25 मार्च को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात के खिलाफ 11 रनों से जीत हासिल की. ऐसे में जानते हैं कौन पहले नंबर पर है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2025 का शानदार आगाज किया. इस टीम ने गुजरात टाइटंस को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में भी खाता खोल लिया है. पहली ही जीत के साथ पंजा किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है. पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है, दूसरे नंबर पर RCB और तीसरे नंबर पर पंजाब, चौथे पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है. 5वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है. ये वो टीमें हैं, जिन्होंने अपना पहला मैच जीता है. प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे राजस्थान रॉयल्स है, जिसने इस लीग के पहले ही सीजन में खिताब जीता था.

टॉप 5 टीमें, जो पहला मैच जीती हैं (IPL 2025 Points Table)

सनराइजर्स हैदराबाद इस वक्त नंबर 1 पर है. उसके पास सबसे बढ़िया नेट रन रेट है, क्योंकि अपने पहले ही मैच में इस टीम ने 44 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद (2 अंक, नेट रन रेट +2.200)
  2. आरसीबी (2 अंक, नेट रन रेट +2.137)
  3. पंजाब किंग्स (2 अंक, नेट रन रेट +0.550)
  4. चेन्नई सुपरकिंग्स (2 अंक, नेट रन रेट +0.493)
  5. दिल्ली कैपिटल्स (2 अंक, नेट रन रेट +0.371)

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (5 मैचों के बाद)

26 मार्च यानी आज किसके बीच होगा मैच (KKR vs RR)

आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. यह दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. इसलिए दोनों जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेंगी. केकेआर को जहां आरसीबी ने मात दी थी, वहीं राजस्थान को हैदराबाद ने हराया था. यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H