स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का नया चैंपियन जहां मिल गया है तो वहीं ऑरेंज कैप का नया विजेता भी मिल गया है। आईपीएल सीजन-12 में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना कब्जा जमाया, जबकि ऑरेंज कैप पर डेविड वार्नर ने।

टूर्नामेंट के शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वार्नर अपने शानदार फॉर्म में चल रहे थे। अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे थे, भले ही टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए उन्हें अपने स्वदेश लौटना पड़ा, और फिर उसके बाद उनकी टीम एलिमिनेटर मुकाबले तक ही पहुंच सकी, लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के शुरुआत में ही कर दी थी, और इतने रन ठोक दिए थे कि वहां तक कोई नहीं पुहंच सका और यही वजह भी रही कि डेविड वार्नर ऑरेंज कैप जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है उसे अपने नाम कर लिया।

डेविड वॉर्नर ने जीता ऑरेंज कैप

एक साल के बैन के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में वापसी कर रहे डेविड वार्नर के लिए इससे अच्छी बात कोई नहीं होगी कि उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप अपने नाम किया, जिस तरह के फॉर्म में डेविड वार्नर ने बल्लेबाजी की है, निश्चित तौर पर लंब समय बाद क्रीज पर लौटने वाले डेविड वार्नर की सफल वापसी है। और वर्ल्ड कप से पहले वार्नर के इस फॉर्म को देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी बहुत खुश होगा।

डेविड वार्नर ने आईपीएल सीजन-12 के ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल सीजन-12 में 12 मैच में 692 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ही डेविड वार्नर को ऑरेंज कैप से नवाजा गया।

मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल रहे, जिनके नाम 14 मैच में 593 रन हैं। इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लोकेश राहुल ने लगाया है।

तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अपनी सीट पक्की कर ली, डिकॉक ने 16 मैच में 529 रन बनाया था ।