स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत तो 19 सितंबर से होना है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही झटका लगना शुरू हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के एक धुरंधर बल्लेबाज जो अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।

एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल सीजन-13 से अपना नाम वापस ले लिया है, और उनकी जगह पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डैनियल सैम्स को टीम में शामिल भी कर लिया है।

जेसन रॉय ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था, रॉय ने ये फैसला मांसपेशिों में खिंचाव के चलते लिया है, गौरतलब है कि जेसन रॉय को ओल्ड ट्रैफर्ड में इस हफ्ते हुए अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी, और बुधवार को हुए स्कैन में उनकी चोट की जानकारी मिली थी।

जेसन रॉय इंग्लैंड और दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है, इससे पहले अप्रैल में क्रिस वोक्स ने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था, हाल ही में उनकी जगह पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं और कोच रिकी पोंटिंग हैं, इस टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, अब देखना ये है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार आईपीएल के सीजन-13 में क्या कमाल करती है।