स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-13 में हर दिन एक से बढ़कर एक रोचक घमासान देखने को मिल रहे हैं, बीते गुरुवार को भी धमाकेदार मुकाबला देखऩे को मिला, मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस ने मैच तो जीता, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों से ऑरेंज और पर्पल कैप कोई नहीं छीन सका, अभी भी दोनों ही कैप किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों के पास ही है.
आईपीएल सीजन-13 में अभी जितने भी मैच खेले जा चुके हैं, उसमें ऑरेंज कैप जहां किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के पास है तो वहीं पर्पल कैप किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है.
किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक शानदार गेंदबाजी की है, और पर्पल कैप अपने पास रखा है, मोहम्मद शमी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी एक विकेट अपने नाम किया, और इस तरह से उनके नाम आईपीएल सीजन-13 में अबतक 8 विकेट हो चुके हैं, जिसमें 18 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट है.
इस दौरान 7.86 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है, मोहम्मद शमी मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इसलिए पर्पल कैप जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के पास रहता है वो मोहम्मद शमी के पास है, हालांकि अभी इस कैप की टक्कर में बहुत गेंदबाज हैं, और अभी तो कई मैच खेले जाने हैं.
ऐसे में दूसरे गेंदबाज भी इस टक्कर में आ सकते हैं, लेकिन आईपीएल सीजन-13 में अबतक खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कैगिसो रबादा 3 मैच में 7 विकेट हासिल किए, राहुल चाहर 4 मैच में 6 विकेट, किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज कॉटरेल ने भी 4 मैच में 6 विकेट, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने भी 4 मैच में 6 विकेट हासिल किए हैं.