स्पोर्ट्स डेस्क-  आईपीएल सीजन 13 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन के बड़े अंतर से हराया और इसके साथ ही आईपीएल सीजन 13 में मुंबई इंडियंस की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 143 रन ही बना सकी।

फाइनल में मुंबई इंडियंस

पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए, मुंबई इंडियंस की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 25 गेंद में 40 रन की पारी खेली सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से शानदार फॉर्म दिखाया और 38 गेंद में ही 51 रन ठोक दिए इशान किशन ने 30 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में चार चौके और 3 छक्के लगाए तो वही हार्दिक पांड्या ने 14 गेंद में नाबाद 37 रन ठोक दिए पारी में 5 छक्के उड़ाए। और इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के सामने 201 रन का टारगेट सेट किया।

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो इस मुकाबले में शानदार मौका मिला था लेकन गेंदबाज इस मौके को भुना नहीं सके, कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका। आर अश्विन ने जहां 3 विकेट लिए, तो वहीं एक विकेट नॉर्खिया को मिला, जबकि एक विकेट स्टोइनिस ने हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों में रबादा काफी मंहगे साबित हुए कोई विकेट हासिल नहीं कर सके, तो वहीं  सैम को भी इस मैच में मौका दिया गया था लेकिन वो भी मौके को  भुना नहीं सके।

दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर हुआ फेल

201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही, शुरुआती तीन बल्लेबाज तो ऐसे आउट हो गए जब टीम का खाता भी नहीं खुला था पृथ्वी, शिखर धवन, और रहाणे तीनों ही बल्लेबाज तब आउट हुए जब दिल्ली कैपिटल्स का खाता भी नहीं खुला था।

पृथ्वी, शिखर, और धवन खाता भी नहीं खोल पाए, स्टोइनिस ने जरूर एक छोर संभाला और कछ रन भी बनाए, स्टोइनिन ने 40 गेंद में 65 रकन रन की पारी खेली, स्टोइनिस ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 सिक्सर लगाए, अक्षर पटेल ने 33 गेंद में 42 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, और इस तरह से 8 विकेट खोकर 143 रन ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम बना सकी।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस के गेदंबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, तो वहीं दो विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिला,  इस मैच में 1 विकेट  क्रुणाल पंड्या और एक विकेट कीरोन पोलार्ड ने हासिल किए। इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले क्वालीफयर मुकाबले में ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।