स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा, मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में दोनों ही टीम जीत हासिल करना चाहेंगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान जहां एम एस धोनी हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. प्वाइंट टेबल में दोनों ही टीम आखिरी पोजिशन पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां 7वें पोजिशन पर है, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 8वें पोजिशन पर है.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम

मौजूदा टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अभी प्वाइंट टेबल में आखिरी पोजिशन पर है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच में टीम को हार मिली है तो वहीं 1 मैच में ही जीत मिली. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपना शुरुआती मुकाबला तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था, लेकिन फिर उसके बाद के दोनों ही मैच बैक टू बैक ये टीम हार गई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को जिन दो मैच में हार मिली है उसमें एक  मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 रन से हराया था, तो दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रन से हराया था ऐसे में एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सनराइजर्स के खिलाफ इस मुकाबले में वापसी के फिराक में रहेगी, और टीम एक बार फिर से जीत के लय को हासिल करना चाहेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी मौजूदा टूर्नामेंट में 3 मैच में 1 मैच में टीम को जीत मिली है तो वहीं 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, इस तरह से सनराइजर्स की टीम प्वाइंट टेबल में अभी 7वें पोजिशन पर है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवा चुकी थी और फिर पिछले मैच से जो कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया, सनराइजर्स की टीम ने वापसी की और जीत हासिल करते हुए सनराइजर्स की टीम एक बार फिर से जीत के ट्रैक पर लौट चुकी है, सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन-13 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने 10 रन से हराया था, और फिर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हराया था. और फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जो पिछला मैच ही खेला गया था उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 15 रन से जीत हासिल कर जीत के ट्रैक पर लौट चुकी है.

ऐसे में अब देखना ये दिलचस्प होगा, कि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत कौन हासिल करता है. क्योंकि फिलहाल जीत के संजीवनी की दोनों ही टीमों को तलाश है.