स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-14 में बुधवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा, ये मुकाबला चेन्नई के मैदान में होगा, मैच दिन में 3.30 बजे से शुरू होगा।
तो वहीं दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा, मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराडर्स के बीच खेला जाएगा, मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी।
सनराइजर्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती
बुधवार को पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच हैं जो जीत के ट्रैक पर वापस लौटना चाहेंगी, आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी तो पहले की तरह दमदार है, और मौजूदा सीजन में भी गेंदबाज कमाल कर रहे हैं लेकिन इस बार मौजूदा सीजन में अबतक सनराइजर्स के बल्लेबाज अपना वो कमाल नहीं दिखा सके हैं जिसके लिए जाने जाते हैं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन में अबतक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में शिकस्त मिली है, प्वाइंट टेबल में आखिरी पोजिशन पर हैं अभी भी पहली जीत की तलाश है, ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए वो भी चेन्नई में मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। वहीं बात पंजाब किंग्स की करें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने भी 3 मैच में अबतक एक ही मुकाबला खेला है, जबकि दो मैच में इस टीम को शिकस्त मिली है, ऐसे में ये टीम भी अब जीत के ट्रैक को पकड़ना चाहेगी, और पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर सनराइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।
इसे भी पढ़े- दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात, जानिए बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर कैसा रहा मैच
चेन्नई के सामने कोलकाता की चुनौती
बुधवार को ही आईपीएल में दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले दो मैच से लगातार जीत हासिल कर जीत के ट्रैक पर है, और अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम जीत के लय में फिर से वापस लौटना चाहेगी, चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक 3 मैच खेले हैं जिसमें दो मैच में टीम को जीत मिली है जबकि एक मैच में हार मिली है, तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो 3 मैच इस टीम ने भी खेल लिए हैं लेकिन एक मैच में तो केकेआर ने जीत हासिल की है लेकिन फिर बाद में दो मैच में हार मिली है ऐसे में केकेआर चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले से जीत के लय में लौटना चाहेगी, ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter