IPO 2025: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों IPO का जुनून चरम पर है. निवेशकों का उत्साह इस कदर बढ़ गया है कि कुछ कंपनियों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. Urban Company, Dev Accelerator और Shringar House of Mangalsutra के इश्यू पर कुल 1.22 लाख करोड़ रुपये की बोलियां लगीं, जिसने IPO मार्केट का तापमान और भी गर्म कर दिया है.

Also Read This: अगस्त में गोल्ड ETFs में बंपर निवेश, सोना बना निवेशकों का नया भरोसेमंद ठिकाना

IPO 2025
IPO 2025

IPO 2025: Urban Company बना निवेशकों की पहली पसंद

Urban Company का IPO 103 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था. कंपनी का लक्ष्य 1,900 करोड़ रुपये जुटाने का था, लेकिन मांग इतनी ज्यादा रही कि इश्यू कई गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया.

कंपनी को लगभग 1,000 करोड़ शेयरों की बोली मिली जबकि ऑफर सिर्फ 10 करोड़ शेयरों का था. कुल मिलाकर, 1.13 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से लिस्टिंग से पहले ही शेयर पर 40% से ज्यादा प्रीमियम दिखा.

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह IPO हाई रिस्क और हाई रिटर्न कैटेगरी में आता है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर माना जा रहा है, जो लंबी अवधि में कंपनी की टेक-ड्रिवेन ग्रोथ पर भरोसा रखते हैं.

Also Read This: 17 सितंबर को खुलेगा ये धांसू IPO? GMP ने पहले ही मचाई हलचल, क्या प्राइस बैंड देगा दमदार रिटर्न?

IPO 2025: Dev Accelerator का सरप्राइज प्रदर्शन

Dev Accelerator का इश्यू भी चर्चा का बड़ा कारण बना. कंपनी का इश्यू 64 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी का लक्ष्य सिर्फ 143 करोड़ रुपये जुटाने का था, लेकिन निवेशकों से 5,124 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. Dev Accelerator की खासियत यह है कि यह टियर-2 शहरों में लचीले ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है. यही वजह रही कि निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया.

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का चमकदार इश्यू

ज्वेलरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इसका IPO 60 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. कंपनी को कुल 16,927 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. ब्रांड की मजबूत पकड़ और ज्वेलरी मार्केट में गहरी पैठ ने इसे निवेशकों का फेवरेट बना दिया.

Also Read This: सोना-चांदी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्यों बढ़ रही है हर दिन चमक

अब सबकी निगाहें लिस्टिंग पर

इन तीनों IPO का अलॉटमेंट सोमवार को होने वाला है और बुधवार को इनके शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे. विश्लेषकों की मानें तो लिस्टिंग डे पर इनका प्रदर्शन यह तय करेगा कि आने वाले वित्तीय वर्ष (FY26) में IPO मार्केट का उत्साह बरकरार रहेगा या नहीं.

भारत बना IPO का ग्लोबल हब (IPO 2025)

2024 में भारत ने IPO के जरिए 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे और दुनिया के टॉप IPO बाजारों में अपनी जगह बनाई थी.

2025 में भी यह रफ्तार जारी है. अब तक SEBI ने 1.14 लाख करोड़ रुपये के IPO को मंजूरी दी है.
वहीं 1.64 लाख करोड़ रुपये के इश्यू अभी अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि SEBI अब AI टूल्स से डॉक्यूमेंट स्कैनिंग कर रही है, जिससे अप्रूवल प्रोसेस तेज हो गया है.

Also Read This: Windows का नया फीचर: अब बिना टाइपिंग के चलेगा लैपटॉप, ईमेल से लेकर शटडाउन तक सब आवाज से होगा कंट्रोल