IPO Investment Tips: शेयर बाजार में 3 IPO इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग खुल गए हैं. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने IPO लेकर आए हैं. इन तीनों आईपीओ में खुदरा निवेशक 9 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. तीनों कंपनियों के शेयर 14 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे.

Jana Small Finance Bank

इस IPO का प्राइस बैंड ₹393 – ₹414 प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 14,904 रुपये का निवेश कर सकते हैं. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

इसके लिए आपको ₹414 के ऊपरी प्राइस बैंड के अनुसार न्यूनतम 1 लॉट यानी 36 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. अधिकतम निवेश के लिए आप 13 लॉट यानी 468 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹193,752 का निवेश करना होगा.

Rashi Peripherals Limited

राशि पेरिफेरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹295 – ₹311 प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 14,928 रुपये का निवेश कर सकते हैं.

इसके लिए आपको ₹311 के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से न्यूनतम 1 लॉट यानी 48 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. अधिकतम निवेश के लिए आप 13 लॉट यानी 624 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹194,064 का निवेश करना होगा. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

Capital Small Finance Bank

इस IPO का प्राइस बैंड ₹445 – ₹468 प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹523.07 करोड़ जुटाना चाहती है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 14,976 रुपये का निवेश कर सकते हैं.

इसके लिए आपको ₹468 के ऊपरी प्राइस बैंड के अनुसार न्यूनतम 1 लॉट यानी 32 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। अधिकतम निवेश के लिए आप 13 लॉट यानी 416 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹194,688 का निवेश करना होगा.