IPO of Senco Gold: ज्वेलरी कंपनी सेंको गोल्ड का आईपीओ मंगलवार (4 जुलाई 2023) को खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के लिए कोई भी निवेशक 6 जुलाई तक बोली लगा सकता है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये तक तय किया गया है।

इस आईपीओ के जरिए कंपनी को शेयर बाजार से 405 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. कंपनी की एंकर बुक 3 जुलाई को ही खुल गई है. कंपनी ने 21 एंकर निवेशकों से 121.49 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ में 270 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू और 135 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। ताजा इश्यू का उपयोग कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सेंको गोल्ड का बिजनेस
आभूषण व्यवसाय में सेन्को गोल्ड एक जाना-माना नाम है। कंपनी करीब पांच दशक से इस सेक्टर में कारोबार कर रही है. स्टोरों की संख्या के मामले में कंपनी की उपस्थिति देश के पूर्वी हिस्सों में अधिक है। कंपनी सोने के साथ हीरे के आभूषण भी बेचती है। कंपनी के देश के 13 राज्यों के 96 शहरों में 136 से ज्यादा शोरूम हैं। इसमें से 63 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में स्थित है।

सेंको गोल्ड को मुनाफा
वित्त वर्ष 2023 में सेंको गोल्ड की बिक्री करीब 4,077.40 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी ने 158.50 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का मार्जिन 7.8 फीसदी रहा है. कंपनी ने तीन साल में 20 फीसदी तक सीएजीआर ग्रोथ दर्ज की है.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा. फिलहाल कंपनी हर साल करीब पांच से छह स्टोर खोल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus