IPO Open Latest News: अगले हफ्ते 2 आरंभिक सार्वजनिक ऑफर यानी आईपीओ शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए खुले रहेंगे. इनमें जुनिपर होटल्स लिमिटेड और जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड शामिल हैं. आइए एक-एक करके इन दोनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं.
जुनिपर होटल्स लिमिटेड (IPO Open Latest News)
जुनिपर होटल्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए ₹1,800 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 50,000,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी. यह पूरी तरह से ताजा आईपीओ है, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे.
खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 21 फरवरी से 23 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 28 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध होंगे.
खुदरा निवेशक अधिकतम 520 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं
जुनिपर होटल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹342-₹360 तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 40 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹360 पर 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,400 का निवेश करना होगा. वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 520 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक ₹187,200 खर्च करने होंगे.
ग्रे मार्केट में जुनिपर होटल्स का प्रीमियम 2.78%
आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 2.78% यानी ₹10 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे. ऐसे में ₹360 के ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹370 पर हो सकती है. हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है, किसी शेयर की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से अलग होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक