IPO Share Listing Price: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के शेयर आज यानी 18 दिसंबर को बाजार में सूचीबद्ध होंगे. ये तीनों आईपीओ 11 से 13 दिसंबर तक निवेश के लिए खुले थे.

वन मोबिक्विक 125.02 गुना सब्सक्राइब (IPO Share Listing Price)

वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ को कुल 125.02 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 138.42 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में 138.42 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 125.82 गुना सब्सक्राइब किया गया.

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को कुल 28.72 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 2.37 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 85.11 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 15.00 गुना सब्सक्राइब किया गया.

साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को कुल 10.23 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 1.30 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 29.78 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 4.99 गुना सब्सक्राइब किया गया.