IPOs Next Week: दिवाली से ठीक पहले आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगले कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियों के IPO खुलने वाले हैं. इसमें दो प्रमुख कंपनियां प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज और आस्क ऑटोमोटिव के आईपीओ अगले हफ्ते बाजार में खुलने वाले हैं.

इसके अलावा निवेशकों को दो एसएमई के आईपीओ में भी पैसा लगाने का मौका मिल रहा है. ऐसे में कंपनियां इन आईपीओ के जरिए बाजार से कुल 1,324 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. इसके अलावा सेलो वर्ल्ड और मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों की लिस्टिंग भी अगले हफ्ते होने वाली है.

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज आईपीओ (IPOs Next Week News)

प्रोटियस ईगॉव टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 6 नवंबर को निवेशकों के लिए खुल रहा है. आप इसे 8 नवंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 752 रुपये से 792 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी इस IPO के जरिए 490 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी के शेयर 16 नवंबर, 2023 को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.

आस्क ऑटोमोटिव आईपीओ (IPOs Next Week News)

ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी ASK ऑटोमोटिव का IPO 7 नवंबर 2023 यानी मंगलवार को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ में आप 9 नवंबर 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए आ रहा है. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 268 रुपये से 282 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कंपनी इस IPO के जरिए कुल 833.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी 15 नवंबर को निवेशकों को शेयर आवंटित करेगी. ये शेयर 17 नवंबर को डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 20 नवंबर, 2023 को होगी.

एसएमई आईपीओ (IPOs Next Week News)

प्रमुख कंपनियों के अलावा रॉक्स हाई-टेक और सनरेस्ट लाइफसाइंस के आईपीओ भी इस हफ्ते खुलने वाले हैं. ये दोनों आईपीओ 7 नवंबर और 9 नवंबर को खुल रहे हैं. रॉक्स हाई-टेक ने शेयरों का प्राइस बैंड 80 रुपये से 85 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इसके जरिए कंपनी 54 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है, जबकि सनरेस्ट लाइफसाइंस के आईपीओ की कीमत 84 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इसके जरिए कंपनी 10.85 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.