रायपुर। केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने छत्तीसगढ़ कैडर के दो आईपीएस अधिकारियों अमरेश मिश्रा और अभिषेक शांडिल्य को प्रतिनियु्क्ति पर भेजने की मांग की है..सीबीआई ने इस आशय का पत्र छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग को भेजकर दोनों अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने की सिफारिश की है…

माना जा रहा है कि इन दोनों आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार प्रतिनियुक्ति पर जाने की मंजूरी दे सकती है..इस संबंध में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि प्रतिनियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक की राय लेकर राज्य सरकार को भेजी जाती है और यदि राज्य सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है,तब प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाती है..

गौरतलब है कि अमरेश मिश्रा 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं,जो दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्यरत हैं,जबकि अभिषेक शांडिल्य 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं,जो राज्यपाल के एडीसी के रुप में कार्यरत हैं…