प्रयागराज. अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अतीक को प्रयागराज लाने की बड़ी जिम्मेदारी IPS अभिषेक भारती को मिली है. अभिषेक भारती के नेतृत्व में 45 सदस्यीय पुलिस टीम गुजरात की साबरमती जेल गई है.

इस टीम में अभिषेक भारती समेत 2 IPS और 3 DSP शामिल हैं. बता दें कि अभिषेक भारती प्रयागराज में गंगानगर के डीसीपी हैं. अतीक को लाए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. देर शाम तक अतीक को लेकर पुलिस रवाना होगी. 6 गाड़ियों का काफिला अतीक को प्रयागराज लाएगी. दो वज्र वाहन और 3 फोर व्हीलर काफिले में शामिल होंगे. एक एंबुलेंस भी साबरमती जेल पहुंची हैं.

इसे भी पढ़ें – अतीक के भाई को भी पुलिस ले जाएगी प्रयागराज, तैयारी तेज

बता दें कि अभिषेक भारती 2018 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. इस वक्त आईपीएस अभिषेक भारती प्रयागराज कमिश्नरेट में गंगानगर के डीसीपी पद पर हैं. इससे पहले IPS अभिषेक भारती गाजीपुर ग्रामीण के एसपी थे. अभिषेक भारती ने गंगानगर डीसीपी रहते हुए कई खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे तक पहुंचाया है. तो वहीं, गाजीपुर में रहते हुए उन्होंने नशे के काले कारोबार पर सख्त कार्रवाई की थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक