नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 IPS/ DAN IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। एलजी विनय सक्सेना के दफ्तर से पूरी लिस्ट जारी की गई है। जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश खुराना हैं, जिन्हें कि दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में स्पेशल सीपी नियुक्त किया गया है। पहले वह एजीएमयूटी कैडर के दिल्ली खंड में नियुक्त थे। वहीं, 1994 बैच के आईपीएस नीरज ठाकुर को विशेष पुलिस आयुक्त/प्रावधान एवं वित्त प्रभाग (विशेष पुलिस आयुक्त/सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार) में स्थानांतरित किया गया है।

नितिन गडकरी ने दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, सीएम सिद्दरमैया के निमंत्रण वाले दावे पर केंद्रीय मंत्री की दो-टूक

नीचे पूरी लिस्ट पढ़िए

  • राजेश खुराना, आईपीएस (1994 बैच): विशेष पुलिस आयुक्त (एमडी)/दिल्ली पुलिस आवास निगम लिमिटेड में स्थानांतरित।
  • नीरज ठाकुर, आईपीएस (1994 बैच): विशेष पुलिस आयुक्त (एमडी)/दिल्ली पुलिस आवास निगम लिमिटेड (विशेष पुलिस आयुक्त/सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार) से विशेष पुलिस आयुक्त/प्रावधान एवं वित्त प्रभाग (विशेष पुलिस आयुक्त/सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार) में स्थानांतरित।
  • गरिमा भटनागर, आईपीएस (1994 बैच): विशेष पुलिस आयुक्त/प्रावधान एवं वित्त प्रभाग से विशेष पुलिस आयुक्त/आर्थिक अपराध शाखा” में स्थानांतरित।
  • धीरज कुमार, आईपीएस( 2004 बैच): संयुक्त पुलिस आयुक्त (निदेशक) दिल्ली पुलिस अकादमी से संयुक्त पुलिस आयुक्त/सशस्त्र पुलिस” में स्थानांतरित।
  • एम.एन. तिवारी, (आईपीएस 2004 बैच): संयुक्त पुलिस आयुक्त/सशस्त्र पुलिस से संयुक्त पुलिस आयुक्त/सुरक्षा पद पर स्थानांतरित।
  • मधुर वर्मा (आईपीएस 2005 बैच): दिल्ली पुलिस में शामिल होने पर से संयुक्त पुलिस आयुक्त/मध्य रेंज पद पर स्थानांतरित।
  • ए.वी. देशपांडे,( आईपीएस 2006 बैच) : संयुक्त पुलिस आयुक्त/संचालन (पीसीआर एवं संचार) से संयुक्त पुलिस आयुक्त/संचालन (पीसीआर एवं संचार) (लाइसेंसिंग का अतिरिक्त प्रभार) पद पर स्थानांतरित।
  • नूपुर प्रसाद, (आईपीएस 2007 बैच): संयुक्त पुलिस आयुक्त/लाइसेंसिंग से संयुक्त पुलिस आयुक्त/आर्थिक अपराध शाखा पद पर स्थानांतरित।
  • जगदेव सिंह (DAN IPS, 2014 बैच): अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/सुरक्षा (सीडीसी) से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पूर्वी जिला (सीडीसी) पद पर स्थानांतरित।
  • सुनील, (DAN IPS, 2014 बैच): अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/पूर्वी जिला (सीडीसी) से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/उत्तर-पश्चिम जिला (सीडीसी) पद पर स्थानांतरित।
  • अभिषेक गुप्ता: अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/मॉडल टाउन से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/सुरक्षा पद पर स्थानांतरित
Delhi  ips transfer

टोरंटो में हिंदू आस्था पर हमला, जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान फेंके गए अंडे

दो दिन पहले भी 30 से अधिक एसीपी का हुआ था ट्रांसफर

बता दें कि दिल्ली पुलिस में 2 दिन पहले भी 30 से अधिक एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) और निरीक्षकों (इंस्पेक्टर का तबादला किया गया था। इसके तहत एसीपी विजय कुमार नागर को शाहदरा/SHD से वेलफेयर शाखा में ट्रांसफर किया गया था। इसके अलावा एसीपी जगदीश प्रसाद को विवेक विहार से शाहदरा जिला मुख्यालय में तबादला किया गया था। एसीपी शैलेन्द्र सिंह को सुभाष प्लेस से सुरक्षा शाखा में ट्रांसफर किया गया था। एसीपी युधविंदर सिंह को ट्रैफिक विभाग में भेजा गया था। इंस्पेक्टर अजय पाल तोमर को स्पेशल ब्रांच से SHO मेट्रो लाइन-3 में ट्रांसफर किया गया। इसी तरह और भी कई अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

चीनी और ट्रांस फैट अब नए ‘तंबाकू’! सरकार कर रही JUNK FOOD पर चेतावनी अनिवार्य करने की तैयारी, स्कूल-कॉलेज और ऑफिस के कैंटीन में बोर्ड पर देनी होगी कैलोरी की जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m