अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल आज खत्म होने वाला था. लेकिन मप्र सरकार ने इकबाल सिंह का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. एक्सटेंशन के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. इकबाल सिंह बैंस ही अगले सीएस होंगे. 1 दिसंबर 2022 से 31 मई 2023 तक कार्यकाल बढ़ाया गया है. सीएम शिवराज नया मुख्य सचिव नहीं चाहते हैं. उन्होंने इकबाल सिंह बैंस पर ही भरोसा जताया है. लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल बढ़ाने की खबर प्रकाशित की थी. जिस पर मुहर लग गई है. सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है.
शिवराज सरकार ने 4 महीने पहले ही एक्सटेंशन देने के लिए फाइल दिल्ली भेजी थी. इकबाल सिंह प्रदेश के तीसरे मुख्य सचिव हैं, जिन्हें एक्सटेंशन मिला है. इससे पहले प्रदेश के दो पूर्व मुख्य सचिव बीपी सिंह और एंटोनी डीसा को भी एक्सटेंशन मिला था. अब इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन मिला है. कार्यकाल बढ़ने के बाद इकबाल सिंह सीएम शिवराज से मिलने पहुंचे हैं.
एमपी के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं. बैंस जुलाई 2013 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर संयुक्त सचिव बनकर चले गए थे, तो उन्हें सरकार बनने के बाद अगस्त 2014 में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह करके वापस बुलाया और अपना प्रमुख सचिव बनाया था.
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को सख्त प्रशासक माना जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करके उन्होंने यह साबित भी किया है. देश में पहली बार आनंद विभाग का गठन भी उनकी ही पहल पर हुआ था. कृषि, उद्यानिकी, ऊर्जा, विमानन, आबकारी आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य जैसे विभागों में काम कर चुके हैं. सीहोर, खंडवा, गुना और भोपाल कलेक्टर भी रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक