iQOO Neo 11 Price and Specifications: टेक डेस्क. iQOO ने अपनी लोकप्रिय Neo सीरीज का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 11 चीन में लॉन्च कर दिया है. यह फोन खासतौर पर गेमिंग प्रेमियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 7500mAh की बड़ी बैटरी, और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन को चार आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी बिल्ड क्वालिटी को IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह धूल और पानी दोनों से सुरक्षित है.
Also Read This: खोज रहे हैं वो Reel जो पिछले हफ्ते देखी थी? अब Instagram का नया फीचर करेगा आपकी मदद

iQOO Neo 11 Price and Specifications
iQOO Neo 11 की कीमत और वेरिएंट्स
कंपनी ने इस फोन को कई RAM और स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है.
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 2,599 युआन (लगभग ₹32,500)
- 12GB + 512GB: 2,899 युआन (लगभग ₹36,000)
- 16GB + 256GB: 2,999 युआन (लगभग ₹38,500)
- 16GB + 512GB: 3,299 युआन (लगभग ₹41,000)
- 16GB + 1TB: 3,799 युआन (लगभग ₹47,000)
फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में iQOO की वेबसाइट पर उपलब्ध है. खरीदार इसे Facing the Wind, Glowing White, Pixel Orange और Shadow Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Also Read This: टेक्नोलॉजी : फ्रांस के इस हाइवे पर चलते-चलते चार्ज होंगी गाड़ियां, 2035 तक सैकड़ों किमी लंबे मोटरवो होंगे लैस
iQOO Neo 11 के स्पेसिफिकेशन्स (iQOO Neo 11 Price and Specifications)
नया iQOO Neo 11 Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलता है. फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2K (1440×3168 पिक्सल) है. यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 510ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है.
कंपनी के अनुसार, स्क्रीन में 2592Hz PWM डिमिंग, 3200Hz टच सैंपलिंग रेट, और सिर्फ 25.4ms टच रिस्पॉन्स टाइम है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहद स्मूद हो जाता है.
पावर और परफॉर्मेंस
फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB तक LPDDR5X RAM और अधिकतम 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
कंपनी का दावा है कि फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3.54 मिलियन से अधिक स्कोर हासिल किया है. इसमें iQOO का Monster Super-Core Engine भी दिया गया है, जो परफॉर्मेंस को और बढ़ाता है. गेमिंग के लिए फोन में Q2 चिप मौजूद है, जो ग्राफिक्स और रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाती है.
Also Read This: इंतजार खत्म: आज से भारत में शुरू हो रहा Starlink का डेमो, जल्द मिलेगी फास्टेस्ट इंटरनेट की सर्विस
कैमरा सेटअप (iQOO Neo 11 Price and Specifications)
कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
- 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS और f/1.88 अपर्चर के साथ)
- 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (f/2.2 अपर्चर)
 सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा (f/2.45 अपर्चर) दिया गया है.
 फोन में बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए 8K वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे लंबे गेमिंग सेशन में भी डिवाइस गर्म नहीं होता.
कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
iQOO Neo 11 में कनेक्टिविटी के लिए सभी आधुनिक विकल्प मौजूद हैं: 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NFC, GNSS, QZSS और USB Type-C पोर्ट. सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासॉनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन दिया गया है.
Also Read This: स्कैमर्स के खिलाफ अभियान शुरू : कॉल आते ही स्क्रीन पर यूजर को दिखेगा कॉलर का असली नाम, DoT के प्रस्ताव को TRAI की हरी झंडी ; थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भरता खत्म
बैटरी और चार्जिंग (iQOO Neo 11 Price and Specifications)
फोन में दी गई 7500mAh की बैटरी 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि यह फोन सिर्फ कुछ ही मिनटों में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है. डिजाइन के लिहाज से इसका वजन लगभग 216 ग्राम और मोटाई 8.05mm है.
iQOO Neo 11 को देखकर साफ है कि कंपनी ने इसे गेमर्स और हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया है.
शानदार डिस्प्ले, जबरदस्त प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और आकर्षक डिजाइन इस फोन को अपने सेगमेंट में एक पावरफुल ऑप्शन बनाते हैं. अगर यह भारत में इसी कीमत पर लॉन्च होता है, तो यह OnePlus, Realme और Poco जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.
Also Read This: ISRO: इसरो भारतीय नौसेना के लिए 2 नवंबर को सबसे भारी सैटेलाइट CMS-03 को लॉन्च करेगा, इसी रॉकेट से भेजा गया था चंद्रयान-3 सेटेलाइट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

