
Unique Super Over in Bahrain vs Hong Kong T20 Match: टी20 फॉर्मेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन कई बार ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जो काफी हैरान करने वाले होते हैं. 14 मार्च को बहरीन की टीम ने भी एक हैरान करने वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Unique Super Over in Bahrain vs Hong Kong T20 Match: टी20 क्रिकेट पूरी दुनिया में फेमस है. आज की तारीख में करीब 100 देशों में यह फॉर्मेट खेला जा रहा है. साल 2007 से शुरू हुए टी20 के इतिहास में कई रिकॉर्ड और बने और टूटे. 14 मार्च को कुछ ऐसा हुआ तो इतिहास में भी नहीं हुआ था. एक अनोखे सुपर ओवर से दुनिया चौंक गई है. क्रिकेट फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा क्या ऐसा भी हो सकता है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसकी चर्चा हर तरफ है.
सुपर ओवर में बना अनोखा रिकॉर्ड
दरअसल, 14 मार्च को मलेशिया में खेले गए T20I ट्राई नेशन सीरीज के तहत हांगकांग और बहरीन के बीच रोमांचक मैच हुआ. दोनों टीमों ने 20 ओवर में 129 रन बनाए. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया. यहां तक सबकुछ ठीक था. अब असली रोमांच होना था.
सुपर ओवर में पहली बार हुआ ऐसा
सुपर ओवर में बहरीन की टीम के दो विकेट 3 गेंदों में गिर गए और वह एक भी रन नहीं बना पाई. यह T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने सुपर ओवर में खाता तक नहीं खोला. फिर हांगकांग ने 1 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ हांगकांग ने ट्राई नेशन सीरीज में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. सुपर ओवर में बहरीन खाता नहीं खोल पाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी. उसके नाम यह अनोखा और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो या.
कैसे रहा पूरा मैच?
अगर मैच की बात करें तो हांगकांग ने अपनी पारी के 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन बनाए थे, जवाब में बहरीन ने भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन किए और फिर सुपर ओवर खेला गया. यह मुकाबला ट्राई नेशन सीरीज का 5वां मैच था, जिसमें मेजबान मलेशिया के अलावा हांगकांग और बहरीन की टीमें खेल रही हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें