ललित सिंह, राजनांदगांव। इंडियन रेलवे केटरिग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन भारत दर्शन के तहत पिलग्रीम स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का संचालन कर दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थल के अलावा पुरी का जगन्नाथ मंदिर-कोणार्क मंदिर, भुनेश्वर में लिंगराज मंदिर और गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर का दर्शन कराएगी.
इंडियन रेलवे केटरिग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन के पर्यटन पर्यवेक्षक भानु प्रकाश ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “देखो अपना देश” योजना के तहत भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन को बढावा देने आईआरसीटीसी ने इसकी शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 23 मार्च को इतवारी रेलवे स्टेशन नागपुर से शुरू होगी, और लोगों को भारत दर्शन करायेगी.
यात्रियों की बोर्डिग सुविधा के लिए राजनांदगांव और दुर्ग रेलवे स्टेशन निर्धारित किया गया है. उन्होने बताया कि यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, नॉन एसी बस से दार्शनिक स्थलों का भ्रमण, यात्रा बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
भानु प्रकाश ने बताया कि नौ दिन की इस यात्रा के दौरान यात्रियों को स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति 8505 और एसी के लिए 14,175 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. यात्रा के दौरान पुरी का जगन्नाथ और कोणार्क मंदिर, भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर, धौलगिरी स्तूप खंडगिरी, कोलकत्ता के कालाघाट और बिड़ला मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. इसी तरह गुवाहाटी का कामाख्या मंदिर, बालाजी मंदिर गया में विष्णुपद और बोधगया में महाबोधि मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार- ‘मेरे पास कोई हथियार भी नहीं मिला था, मुझे जेल की सजा नहीं दी जाए’
रेलवे केटरिग के पर्यटन पर्यवेक्षक ने बताया कि आईआरसीटीसी कश्मीर की खूबसूरत वादियों की हवाई यात्रा भी कराने जा रही है. यह यात्रा 21 मार्च को कराया जाएगा. 6 दिन की इस यात्रा में कन्फर्म फ्लाइट टिकट के साथ डिलक्स होटल ब्रेकफास्ट डिनर टूरिस्ट गाड़ी के साथ यात्री बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रेस वार्ता के दौरान रेलवे के सहायक पर्यटन पर्यवेक्षक निधी परिहार और रेलवे केटरिंग के निकेतन पारिख उपस्थित थे.