फिरोजपुर. आईआरसीटीसी दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन 18 से 24 अप्रैल तक दक्षिण भारत के धार्मिक स्थालों के दर्शन करवाएगी. जिसकी, बुकिंग शुरू हो गई है.

ट्रेन 18 अप्रैल को जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से चलकर लुधियाना, चंडीगढ़ और अंबाला कैंट स्टेशन से यात्रियों को लेकर 13 दिनों में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम (कोचुवेली), मल्लिकार्जुन, तिरूपति जैसे दिव्य स्थानों की यात्रा करवाएगी.

आईआरसीटीसी की ओर से चलाए जाने वाली विशेष यात्री ट्रेन 18 अप्रैल को जालंधर से रवाना होगी और 30 अप्रैल को जालंधर वापस आएगी. यात्रा 13 दिनों की होगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और अंबाला कैंट स्टेशन पर चढ़ने/उतरने का विकल्प होगा.

इस पैकेज में ट्रेन टिकट, भोजन (चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना), सड़क परिवहन के लिए स्टैंडर्ड श्रेणी में नॉन-एसी बस एवं नॉन-एसी आवास और कम्फर्ट श्रेणी में आवास और उपलब्धता अनुसार एसी एवं नॉन-एसी बस की व्यवस्था शामिल है. यात्री अधिक जानकारी के लिए 0172-464 5795, 85959-30962, 85959-30953 और 8595930980 पर संपर्क कर सकते हैं.