पटना। बिहार के रोहतास जिला स्थित नासरीगंज के अमियावर में सोन नहर पर बने 60 फुट का लोहे का लंबा पुल चोरी हो गया था. देशभर में सुर्खी बटोरने वाले इस घटनाक्रम को पुलिस ने सुलझाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता, सिंचाई विभाग के एसडीओ के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सोन नहर पर लोहे से बने 60 फुट लम्बे और 500 टन वजनी पुल की चोरी ने एक बार फिर बिहार का नाम देश में खराब किया था. इसे गंभीरता से लेते हुए रोहतास पुलिस ने स्थानीय राजद प्रखंड अध्यक्ष शिव कल्याण भारद्वाज के अलावा सिंचाई विभाग के एसडीओ सहित चोरी की घटना में संलिप्त 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर सहित आरोपियों से 3100 रुपये नगद भी बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान दल रवाना, 291 केन्द्र में डाले जाएंगे वोट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जांच के दौरान जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर धर्मकांटा पर वजन कराया गया है, तथा सिचाईं विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में जर्जर पुल के अवशेष को कटवाया गया है. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चोरी की घटना में संलिप्त सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह के इशारे पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है, तथा इसमें स्थानीय अमियावर गांव के राजद नेता शिव कल्याण भारद्वाज ने अपराधियों से दस हजार लेकर चोरी को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें : आप भारतपे से जुड़े हुए है ? तो ये खबर आपके काम की है…

एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने अमियावर गांव के एक व्यक्ति की जानकारी मिली है. जिसके इशारे पर चंदन कुमार अमियावर के पिकअप गाड़ी का चोरी का सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया गया था. कांड में संलिप्त सिचाई विभाग के SDO राधेश्याम सिंह, मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, चंदन कुमार, राजद कार्यकर्ता शिवकल्याण भारद्वाज, मनीष कुमार, सच्चिदानंद सिंह ,गोपाल कुमार, चंदन कुमार तथा रामनरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें