रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रदेश में हो रही लगातर छंटनी, 5-6 माह से कर्मचारियों की लंबित वेतन, कोरोना उपचार एवं देखरेख में लगे समस्त विभागों के अनियमित अधिकारी-कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा का प्रावधान एवं अन्य समस्याओं सहित कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों द्वारा किये गए वादों की पूर्ति की मांग को लेकर ”सोशल मीडिया महाआंदोलन 2.0″ की शुरुआत करने जा रही है. यह महाआंदोलन अपने घर पर कोरोना वायरस के सबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 26 मई से 4 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा. जिसके शुभारंभ में “हनुमान चालीसा” का पाठ करते हुये कोरोना उपचार एवं देख रेख में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी, कोरोना पीड़ित व्यक्ति, मजदूर जो पैदल चल अपने घर तक आ रहे हैं एवं प्रदेश के समस्त नागरिको के अच्छे स्वास्थ्य, मंगल कामना एवं सबकी शुभ की प्राप्ति के लिए प्रदेश के समस्त अनियमित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा की जायेगी.

इस महाआंदोलन के पूर्व में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने घर में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तख्ती में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से रखा था. अब ”सोशल मीडिया महाआंदोलन 2.0″ के माध्यम से समस्त अनियमित कर्मचारियों को इस सोशल मीडिया महाआंदोलन में जोड़ा जाएगा. सभी अनियमित कर्मचारी अपने अपने घरों में रखकर कोरोना रोकथाम के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने मांगों को शासन-प्रशासन के समक्ष रखेंगे. उक्ताशय की जानकारी महासंघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक ठाकुर ने दी है.