कुशीनगर. जनपद के रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत अहिरौली कुश्मही राजेन्द्र नगर वार्ड नंबर 16 में सड़क निर्माण में ठेकेदार के द्वारा जमकर अनियमितता की जा रही है, मानक के विपरित हो रहे सड़क निर्माण पर ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहें हैं‌. उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जिरो टालरेंस की बात कर रही है. लेकिन जमीनी धरातल पर तस्वीरें देखकर आप भी चौंक जाएंगे सड़क निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार वह अनियमितता की जा रही है.

ठेकेदार की इस मनमानी से ग्रामीण से लेकर सभासद और क्षेत्र के लोग में काफी आक्रोश हैं‌. उनका कहना है कि अगर इसी तरह निर्माण कार्य होता रहा है तो दो माह में ही सड़क टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो जाएगी. लोक निर्माण विभाग से दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पेंटिंग का काम चल रहा है. जिसमें मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. अहिरौली कुस्माही के सभासद सुदर्शन कुशवाहा द्वारा आरोप लगाया गया है कि सड़क पर जो कार्य हो रहे हैं. बिना धूल मिट्टी हटाए ही और गड्डे को मिट्टी से भरकर व बिना नापे इस पर जैसे तैसे काम को कर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – NDA की बैठक में उदास दिखे CM योगी: शांत और मुरझाया चेहरा बना चर्चा का विषय, यूपी के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे लोग

वहीं निर्माण कार्य में प्रेसर रोलर का इस्तेमाल होना अनिवार्य है. लेकिन उसके जगह पर नार्मल रोड रोलर का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते रोड निर्माण में गुणवत्ता नहीं मिल पा रही है. जिससे आने वाले समय में यह रोड कुछ ही महीना में टूटकर गड्ढे में तब्दील हो जाएगी. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा किए जाने के बाद भी इस पर कोई करवाई नहीं हो रही है तो कहीं ना कहीं विभागीय जिम्मेदार भी इसको लेकर लापरवाह हैं. अब देखने वाली बात होगी कि निर्माण हो रहे रोड में मानक की अनदेखी इसी तरह किया जाता रहा है कि इसमें सुधार होता है. सबसे बड़ी बात यह है कि रोड निर्माण में प्रेशर रोलर का इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन प्रेशर रोलर मौके पर कहीं दिखाई नहीं दिया. जिसके चलते रोड पर जो गिट्टियां बिछाई जा रही है बिना प्रेशर के ही जैसे तैसे उसकी पेंटिंग कर दी जा रही है, जिससे सड़क ऊपर खराब ही रह रही है. आने वाले समय में रोड जल्दी ही टूट के गढ़ों में तब्दील हो जाएगी.

जिसमें सड़क में बने गढ़ों में बड़े गिट्टी ना डाल कर मिट्टी डाल कर गढ़ों को भरकर छोटी गिट्टी डालकर ऊपर से लेपन कर दिया जा रहा है. जो बरसात के दिनों में पानी भरते ही पुनः गढ़ों में तब्दील हो जाएगा. ऐसे में देखने वाली बात है कि विभाग किस तरह की कारवाई करता है या यूं ही ठेकेदारों को खुली छूट दे कर सरकारी धन का बंदरबाट में अपनी सहभागिता अपनी चुप चाप निभाता रहता है. इस दौरान सभासद, और उनके गांव के लोग सुदर्शन, संतोष, अनिल, रामसरुप प्रिंस विजय आदि मौजुद रहे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक