रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. एक ही परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्डों में मतदान के लिए पर्ची दी गई है. लोकसभा चुनाव के वक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान कई मतदाताओं ने पूर्व की त्रुटि दुरुस्त कराई थी. यह भी पढ़ें : CG Nikay Chunav 2025 : राजधानी के मुकाबले दूर-दराज के निकायों में मतदाताओं में ज्यादा उत्साह, जानिए आंकड़े…
नगरीय निकाय चुनाव के लिए जब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, तब भी कई तरह की त्रुटियों को दुरुस्त किया गया, लेकिन निकाय चुनाव के लिए जब मतदाताओं तक पर्ची पहुंची तब विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को आधार बना दिया गया. इस तरह के कई प्रकरण अब सामने आ रहे हैं. एक ही परिवार के मतदाताओं को अलग-अलग वार्डों या बूथों में मतदान की पर्ची दी गई है.

जानकार कहते हैं कि निकाय चुनाव के लिए यदि विधानसभा चुनाव की सूची को आधार बनाया गया है तो यह नियमों की अनदेखी है. इसका सबसे बड़ा नुकसान नए मतदाताओं को होगा. विधानसभा चुनाव के दौरान जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष से कम थी उन मतदाताओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने की स्थिति में मतदान डालने का अधिकार नहीं दिया गया होगा. इसकी संख्या कितनी है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है.
रिंग रोड नंबर 1 अग्रोहा सोसायटी निवासी विजय मिश्रा ने बताया कि उन्हें प्राथमिक शाला भवन रायपुरा वार्ड क्रमांक 69 में मतदान करने की पर्ची मिली है, वहीं उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा को वार्ड क्रमांक 70 में डिपरा पारा घनश्याम नगर मतदान केंद्र की पर्ची मिली है.
इस पर रोष जताते हुए सीनियर सिटीजन विजय मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग इसे संज्ञान में ले. ऐसी तमाम त्रुटियों को आगे आकर सुधार करे. साथ ही ऐसी त्रुटि करने वाले गैर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों पर भी कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि इस तरह की त्रुटियां न केवल राजनीतिक पार्टियों के बीच अपितु मतदाताओं के बीच भी संदेहों को जन्म देती है, बल्कि निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है. एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग वार्ड होने से अनेक कठिनाई आ सकती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें