संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. चेचानडीह के राशन दुकान संचालक द्वारा गरीबों के हक पर डाका डालकर राशन वितरण मे गड़बड़ी करने की लल्लूराम‌‍ डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है, खबर प्रसारित होने के बाद की गई जांच के दौरान भौतिक सत्यापन में डेढ़ लाख रुपए के राशन की हेराफेरी पाए जाने पर राशन दुकान संचालक को निलंबित कर दिया गया है.

जांच के लिए पहुंचे एसडीएम

लल्लूराम डॉट कॉम में 11 फरवरी को चेचानडीह के राशन दुकान संचालक की राशन वितरण में गड़बड़ी को उजागर किया गया था, जिसके बाद जांच अधिकारी द्वारा की गई जांच में राशन दुकान संचालक द्वारा 11 पात्र हितग्राहियों के राशन वितरण मे कटौती करते हुए किसी को 21 तो किसी को 14 किलो राशन देना पाया गया. साथ ही जांच में भौतिक सत्यापन करते हुए डेढ़ लाख रुपए के राशन की हेराफेरी करना पाया गया. इस पर राशन दुकान संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उसे निलंबित किया गया, साथ ही नोटिस जारी करते हुए रिकवरी की कार्रवाई भी की जा रही है.

हितग्राही महिला

बता दें पूरा मामला ग्राम पंचायत चेचानडीह का है, जहां राशन दुकान संचालक लक्ष्मी ध्रुवे द्वारा हितग्राहियों को शासन से राशन वितरण करने के लिए निर्धारित नियमों को ताक पर रखते हुए राशन वितरण करते हुए खुलकर गड़बड़ी की जा रही थी, जबकि ऑनलाइन जानकारी निकलवाने पर सभी हितग्राही का आबंटन संख्या के हिसाब से 35 किलो देना आ रहा था. इसके अलावा राशन दुकान संचालक द्वारा हितग्राहियों से बिना नाम कटे ही कम राशन देते हुए राशनकार्ड में दोबारा नाम जुड़वाने के नाम पर तीन सौ रुपए जबरदस्ती वसूली भी की जा रही है.

राशन दुकान संचालक

इसे भी पढ़ें : राशन वितरण में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, दुकान संचालक हितग्राहियों को कम दे रहा राशन और वसूल रहा पैसे, एसडीएम से हुई शिकायत