भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ना समेत 35 लाख रूपए के गहने छीनकर घर से भगाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उक्त अधिकारी की शादी 2017 में हुई थी.
इस पूरे मामले में झारखंड के रांची की रहने वाली पीड़िता ने अपने पति, सास-ससुद के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने ये रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक आईआरएस अधिकारी दिल्ली में पथ निर्माण में पोस्टेड हैं, वर्तमान में वे न्यू दिल्ली के पहाड़गंज में रहते हैं और मूलरूप से झुमरी तिलैया के रहने वाले हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पत्नी का आरोप, फ्लैट की डिमांड की
एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उनसे दहेज के रूप में कार के अलावा दिल्ली में एक फ्लैट की डिमांड की है. इंकार करने पर उनके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. वर्तमान में वह अपने रांची स्थित मायके में रह रही है. पत्नी ने ये भी आरोप लगाया कि 35 लाख के गहने छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया.
जाने और क्या-क्या लगाएं पत्नी ने अपने अधिकारी पति पर आरोप
- irsपीड़िता का आरोप है कि दिसंबर 2017 में पति उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था.
- मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने समझौता करा दिया.
- 23 दिसंबर 2017 को उनके पति ने उनसे शादी में मिले 35 लाख के गहने छीने.
- पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पति का दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध है.
- मोबाइल पर वे अक्सर महिलाओं से अश्लील बातचीत किया करते थे.
- दिल्ली की एक छात्रा को अविवाहित होने का झांसा देकर उसके साथ भी गलत संबंध बनाया, जब छात्रा को इसकी जानकारी मिली तब वह उन्हें छोड़ दी.
ताजी सब्जीः 1 पौधे में साथ उगेंगे आलू-टमाटर, मिर्ची-बैंगन, लौकी-खीरा… अपने घर में ऐसे करें गार्डनिंग