दिल्ली. अभी देश के कई हिस्सो से आंधी-तूफान खतरा टला नहीं है. इन हिस्सों में आने वाले कुछ घंटे भारी पड़ने वाले है.मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सागर नामक खतरनाक चक्रवाती तूफान मौसम को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा एलर्ट जारी किया गया.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अदन की खाड़ी में चक्रवात उठा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों और कई तटीय राज्यों को चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो अगले 12 घंटे सागर में ये तूफ़ान बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी उत्तर प्रदेश में कल तेज हवाएं और तूफान आने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है.
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में चक्रवाती तूफान ‘सागर’ की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. विभाग ने मछुआरों को समुद्र से लौटने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
तूफान के कारण दो दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है. जिला प्रशासन ने तूफान की जानकारी मिलते ही तत्काल दिशानिर्देश जारी कर 48 घंटों के लिए मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा जिलेभर में अलर्ट घोषित कर दरिया किनारे रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई है.