स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के नए सीजन के लिए सभी फ्रेंचाईजी टीम धीरे-धीरे अपनी टीम को मजबूत करने के फिराक में हैं, अभी हाल ही में आईपीएल की फ्रेचाइजी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया, और ट्रेड के तहत दूसरी टीम के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल भी किया, कई फ्रेंचाईजी टीमों ने तो कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया जिसके बाद से वो फ्रेंचाईजी टीमें और खिलाड़ी सुर्खियों में हैं, अभी हाल ही में मुंबई इंडियंस सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्हें फ्रेंचाईजी टीम मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को रिलीज कर दिया जिसके कुछ दिन बाद टी-10 लीग में क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ तूफानी पारी खेलकर इसका करारा जवाब भी दिया जिसके बाद युवराज सिंह ने क्रिस लिन और केकेआर को लेकर बड़ा बयान दिया, कि केकेआर ने क्रिस लिन को अपनी टीम से रिलीज करके गलती किया है, जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सीईओ ने सोशल मीडिया में कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद से युवराज सिंह और केकेआर की फ्रेंचाईजी टीम कुछ अलग ही बात को लेकर सुर्खियों में हैं.

युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि युवराज सिंह हमने क्रिस लिन को  इसलिए रिलीज किया है जिससे हम आपके लिए ऑक्शन में बोली लगा सकें, आप दोनों चैंपियंस को हम प्यार और सम्मान करते हैं.

केकेआर के सीईओ के इस ट्वीट के बाद से युवराज सिंह सुर्खियों में हैं और कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं युवराज सिंह पर केकेआर बोली लगाने के फिराक में तो नहीं है.

गौरतलब है कि युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी फ्रेंचाईजी टीम से रिलीज कर दिया, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि युवी एक बार फिर से आईपीएल 2020 के लिए होने वाले ऑक्शन में नजर आ सकते हैं, हलांकि ये अभी बीसीसीआई पर डिपेंड करता है.