Is Sawan Over After Last Monday: भक्तों के लिए शिव आराधना का विशेष महीना सावन अब अपने अंतिम चरण में है. इस वर्ष सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को पड़ा, जिसे लेकर शिवालयों में विशेष पूजा, रुद्राभिषेक और व्रतों का सिलसिला चरम पर रहा. लेकिन अब सवाल उठता है, क्या इसके साथ ही सावन समाप्त हो गया? और रक्षाबंधन तक भक्त क्या करें?

Also Read This: क्या हर समय हनुमान चालीसा लॉकेट पहनना सही है? जानें धार्मिक मान्यता और शुद्धता से जुड़ी बातें

Is Sawan Over After Last Monday

Is Sawan Over After Last Monday

क्या वास्तव में समाप्त हो गया सावन? (Is Sawan Over After Last Monday)

पंचांग के अनुसार, सावन मास तब तक माना जाता है जब तक श्रावण पूर्णिमा नहीं आ जाती. इस वर्ष सावन की पूर्णिमा 9 अगस्त को है, यानी रक्षाबंधन वाले दिन. ऐसे में धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो सावन अभी जारी है, बस सोमवार व्रत की श्रृंखला पूरी हो चुकी है.

Also Read This: Rakshabandhan 2025: भाई की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए बहनें जरूर करें ये आसान उपाय

अब आगे क्या करें? (Is Sawan Over After Last Monday)

रक्षाबंधन तक के इन दिनों को ‘श्रवण की पूर्णता’ का समय माना जाता है. इस दौरान शिवजी के साथ-साथ श्रीविष्णु, चंद्र देव और बहन-भाई के रिश्ते की रक्षा के प्रतीक रक्षासूत्र का भी विशेष महत्व होता है.

धार्मिक कार्य जो रक्षाबंधन तक किए जा सकते हैं (Is Sawan Over After Last Monday)

  • शिवलिंग पर बेलपत्र और गंगाजल अर्पित करना जारी रखें.
  • श्रीविष्णु का पूजन करें और पीली वस्तुएं दान करें.
  • चंद्रमा की पूजा कर मानसिक शांति हेतु प्रार्थना करें.
  • भाई-बहन आपसी रिश्ते को सशक्त बनाने के लिए वचनबद्धता निभाएं.

Also Read This: August 2025 Festivals: अगस्त में सजेगी कलाई, जन्मेंगे कान्हा, विघ्न हरने आएंगे गजानन