केपटाउन- केपटाउन के न्यू लैंड्स मैदान में शनिवार को क्रिकेट का डबल डोज देखने को मिलेगा। क्योंकि दो मुकाबले एक साथ होने वाले हैं और बड़ी बात ये है कि दोनों ही मुकाबले ऐसे हैं जहां सीरीज का फैसला होना है। और इन दोनों ही मैचेस में टीम इंडिया के पास बड़ा मौका रहेगा। क्योंकि भारतीय महिला टीम और पुरुष टीम दोनों के ही मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में ही खेले जाने हैं।
भारत – साउथ अफ्रीका महिलाओं का मैच
भारत की महिला टीम भी साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया का मुकाबला टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के साथ होना है। इस मुकाबले में खास बात ये है कि भारतीय महिला टीम भी इसी मैदान पर मैच खेलेगी। केपटाउन के इसी न्यूलैंड्स मैदान में भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के साथ टकराएगी, बस फर्क इतना है कि ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम 5 टी-20 मैच की इस सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा टी-20 मैच जो कि सेंचुरियन में था बारिश की वजह से रद्द हो गया था। और सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टीम इंडिया के पास केपटाउन में टी-20 सीरीज जीतने का शानदार मौका है।
रिकॉर्ड बना सकती है भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को अगर केपटाउन में हरा देती है तो वो एक शानदार रिकॉर्ड बना देगी। भारतीय महिला टीम सीरीज भी जीत लेगी और ये टीम साउथ अफ्रीकी दौर में एक दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला टीम भी बन जाएगी। भारतीय महिला टीम इससे पहले साउथ अफ्रीका को 3 वनडे मैच की सीरीज में पहले ही हरा चुकी है।
केपटाउन में भारतीय पुरुष टीम का भी मुकाबला
केपटाउन के इसी न्यूलैंड्स मैदान में भारतीय मेंस टीम का भी मुकाबला खेला जाना है। हलांकि ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से भारतीय महिला टीम का मुकाबला खत्म हो जाने के बाद शुरू होगा। इस मैच में भारतीय मेंस टीम के पास भी इतिहास बनाने का मौका रहेगा।