बॉलीवुड इंडस्ट्री के इस काले सच को कुछ लोग सह लेते हैं, तो कुछ लोग मुखर होकर अपनी बात रखते हैं. ये एक ऐसा इंडस्ट्री है जिसमें स्टार्स को काम पाने के लिए अक्सर ही कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है. साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर चुकी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) को महज 18 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का दर्द झेलना पड़ा था.
कास्टिंग काउच पर छलका दर्द
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘आप लोगों ने #MeeToo के बारे में सुना ही होगा. मेरे समय में बहुत सी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. कई लड़कियों ने हार मान ली थी. बहुत कम लोग थे जिन्होंने सामना किया और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और मैं उनमें से एक थी.’ Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
दोस्ताना रखने के लिए किया मजबूर
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ 18 साल की थी, जब मुझे एक टॉप एक्टर और सेक्रेटरी ने कास्टिंग काउच के लिए कॉल किया था. उनका कहना था कि अगर इंडस्ट्री में काम चाहिए तो एक्टर्स के साथ दोस्ताना रखना होगा. मैं दोस्ताना का मतलब नहीं समझती थी इसलिए मैंने उनसे पूछा कि दोस्ताना का क्या मतलब है? मैं बहुत फ्रैंक नेचर वाली हूं और मिलनसार भी. मुझे तो एकता कपूर ने सलाह दी थी कि तुम्हें इंडस्ट्री में थोड़ा एटीट्यूड रखना चाहिए.’
ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने आगे कहा कि ‘एक बार ए-लिस्ट एक्टर ने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया था. उस वक्त मैं 23 साल की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन एक्टर के बारे में अफवाह थी कि उनके कई एक्ट्रेसेस के साथ संबंध हैं. इसलिए मैंने अकेले मिलने से साफ मना कर दिया था. मैंने कह दिया था कि काम मिले या नहीं लेकिन मैं अकेले मिलने बिल्कुल नहीं आने वाली हूं.’ Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
सेक्रेटरी गंदी तरह से छूते थे
अपने साथ हुए बुरे बर्ताव को बताते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं. उन्होंने आगे कहा कि ‘कई बार एक्टर और डायरेक्टर के सेक्रेटरी उन्हें गंदी तरीके से छूते थे.’ ईशा ने बताया कि ‘ऐसे लोग डायरेक्ट आपके पास आकर हरकत नहीं करते हैं, बल्कि वो आपके पास आकर आपकी बांह को दबाएंगे और गंदे तरीके से कहेंगे कि काम के लिए एक्टर के साथ दोस्ताना रखना ही पड़ेगा.’ बता दें कि ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) फिल्म ‘फिजा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो डॉन 2, सलाम ए इश्क, प्यार, इश्क और मोहब्बत और कृष्णा कॉटेज समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक