Ishan Kishan father Pranav Pandey joins JDU: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय जदयू में शामिल हो गए हैं. पटना के प्रदेश कार्यालय में आज रविवार को उन्होंने पार्टी का दामन थामा. प्रणव पांडेय को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि जेडीयू में प्रणव पांडेय की राजनीतिक एंट्री संजय झा ने ही कराई है.
सीएम नीतीश के लिए कही ये बात
पार्टी ज्वाइन करने के बाद प्रणव पांडेय ने कहा कि, ‘सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की गति दी है. बिहार के लोगों का जो विकास हुआ है, वह नीतीश कुमार के कारण हुआ है. हम पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी के साथ काम करेंगे और पूरी निष्ठा से काम करेंगे. मेरे मन में कोई संकोच नहीं है.’
‘पार्टी को मिलेगी मजबूती ‘
संजय झा ने कहा कि, ‘निश्चित तौर पर भारत के बड़े क्रिकेटर ईशान किशन के वह पिता है. मगध क्षेत्र में उनका अच्छा प्रभाव हैं. हमारे पार्टी में उनके आने से हमारी पार्टी मगध क्षेत्र में मजबूत होगी.‘
उन्होंने बताया कि, ‘कल मुख्यमंत्री आवास में जदयू और बीजेपी के जिला अध्यक्ष का बैठक है, जिसमें जदयू और बीजेपी के कई नेता भी शामिल होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में चार सीट पर उपचुनाव हो रहा है, उस पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.’
ये भी पढ़ें- ‘गिरिराज सिंह एक नाकाम मंत्री’, केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कह दी ये बड़ी बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें