स्पोर्ट्स डेस्क. पिछले चार वर्षों में लगातार दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के खिताब से चूकने के बाद भारतीय टीम में उथल-पुथल मचा हुआ है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में 209 रनों से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बदलाव के दौर से गुजर रही है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) पहले ही टेस्ट टीम से दूर हो चुके हैं. अब तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) भी इसी राह पर हैं और कुछ समय में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी अलग हो जाएंगे.

ऐसे में इन दिग्गजों की जगह भरने के लिए नए तेज गेंदबाजों की तलाश जारी है. कुछ युवा तेज गेंदबाजों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में तराशा जा रहा है. इस बीच ईशांत ने बताया कि कौन है वे तेज गेंदबाज जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य बन सकते हैं. उन्होंने उमरान मलिक (Umran Malik), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का नाम लिया है. इन तेज गेंदबाजों में उमरान और अर्शदीप भारत के लिए खेल चुके हैं जबकि मुकेश को वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

ईशांत ने एक बातचीत में कहा कि उमरान, अर्शदीप और मुकेश को सही तरह से रास्ता दिखाया गया तो वे भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को अच्छे तरीके से आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि आपने उसके साथ सही तरीके से काम किया तो उमरान में लंबे समय तक देश के लिए अच्छा खेल दिखाने की क्षमता है. दूसरा नाम अर्शदीप का होगा और तीसरा नाम मुकेश हैं. इनमें से उमरान और अर्शदीप भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट से खेल चुके हैं. मुकेश को अभी टेस्ट और वनडे दोनों टीम में रखा गया है.

बता दें कि, ईशांत ने मुकेश के नाम पर जोर देते हुए कहा कि बहुत से लोग उसकी कहानी नहीं जानते लेकिन मैंने उसके जितना साधारण व्यक्ति नहीं देखा. अगर आप उससे एक गेंद डालने के लिए कहेंगे तो वह वही करेगा. उसे मैदान पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है जिससे कि जब दबाव वाले हालात बने तब उसे पता हो कि कौन-सी गेंद करनी है. आईपीएल में उसकी गेंदों पर रन गए क्योंकि उसने मुश्किल ओवर फेंके. कोई भी यह नहीं देखता है कि किस समय और किस बल्लेबाज को गेंदबाजी की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें