इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) पर एक भाजपा सांसद ने गंभीर आरोप लगाया है. सांसद ने इस्कॉन को देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है.  

भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने इस्कॉन पर बड़ा आरोप लगाया है. मेनका गांधी ने कहा कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है. उन्होंने गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं. उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश में इस्कॉन की एक गौशाला की अपनी यात्रा को याद किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में, अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था. वहां एक भी सूखी गाय नहीं मिली. सभी डेयरी हैं. वहां एक भी बछड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया था. 

इसे भी पढ़ें – मेनका गांधी ने कलेक्टर को लिखा पत्र: निगम पर अवैध NGO को कुत्तों के ट्रीटमेंट का काम देने के लगाए आरोप, बोलीं- इसी वजह से बड़ी संख्या में श्वानों की हो रही मौत

मेनका गांधी ने कहा कि इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है. कोई और ऐसा नहीं करता है जितना वे करते हैं. वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं. फिर वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शायद, किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन ने बेचे थे. उन्होंने कहा कि अगर यह लोग ऐसा कर सकते हैं तो और लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें – अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को लाभांवित करने वाली नियमावली में संशोधन, मेरिट के आधार पर वरीयता प्रणाली लागू

वहीं, इस्कॉन ने आरोपों को निराधार और झूठा बताया. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा कि इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की रक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां गायों और बैलों की जीवनभर सेवा की जाती है, न कि उन्हें कसाइयों को बेचा जाता है, जैसा कि आरोप लगाया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक