दिल्ली. भारत सरकार ने अपने परम मित्र इजरायल से अगले पांच साल में हर घर को पानी मुहैय्या कराने के लिए मदद मांगी है. इस मदद को मांगने के लिए भारत के जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह इजरायल के दौरे पर जा रहे हैं.
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 17 से 19 नवंबर के बीच इजरायल की तीन दिन की यात्रा पर जाएंगे. वे इजरायल के साथ उस तकनीक की जानकारी हासिल करेंगे जिसके जरिये 2024 तक देश के हर घर में पीने का पानी मुहैय्या कराया जा सके.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक घरों में पाइप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ का ऐलान किया था. इसके लिए सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट रखा है. इजरायल ने वाटर रीसाइकिल को रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बना रखा है. इजरायल में घरों से निकलने वाले 80 फीसदी से ज्यादा पानी को रीसाइकिल किया जाता है. भारत इसी तकनीक को अपने यहां इस्तेमाल करना चाहता है.