आगरा। भारत यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज अपनी पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दीदार किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उनका स्वागत किया.
नेतन्याहू के ताजमहल दौरे को देखते हुए आगरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शिल्पग्राम से लेकर दशहरा घाट, पूर्वी गेट, दक्षिणी गेट की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं ताजगंज में ताज से सटी इमारतों की छतों पर फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए थे.
पीएम मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हैदराबाद हाउस में सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच 9 बड़े समझौते हुए. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे.
भारत और इजरायल के बीच फिल्म निर्माण, साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, कृषि, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल के पीएम का उनके पहले भारत दौरे पर बहुत स्वागत है. इस दौरान मोदी ने इजरायली भाषा हिब्रू में भी बेंजामिन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 2018 में इजरायली पीएम हमारे पहले विदेशी मेहमान हैं, ये दौरा ऐसे समय हो रहा है. जिस समय हमारे देश में मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे त्योहार मनाए जा रहे हैं.
नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद
वहीं इजरायल के पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को क्रांतिकारी नेता बताया. उन्होंने पीएम मोदी की मेहमाननवाज़ी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. बेंजामिन ने कहा कि भारत और इजरायल की सभ्यता काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने इजरायल के लिए अपनी जान दी. उन्होंने कहा कि इजरायल आने वाले मोदी पहले भारतीय पीएम बने.