कुमार इंदर,जबलपुर। मप्र के जबलपुर अस्पताल अग्निकांड का मुद्दा सदन में गूंजा है. सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने सदन में मुद्दे को उठाया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हुई है. इस मसले पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. इससे पहले भी हुई कई घटनाओं क्या सबक लिया ? स्कूल, होटल समेत तमाम जगहों पर आग लग चुकी है. हमारे प्रावधान या नियमों में कमी तो नहीं है.
सदन में सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा मासूमों को भुगतना पड़ा है. इस घटना की भरपाई कभी नहीं की जा सकेगी. दोषियों को सख्त सजा देने की जरूरत है. ताकि भविष्य में किसी भी संस्थान में इस प्रकार की घटना दोबारा ना घटे. इसलिए मापदंड और नियमों की ओर ध्यान दिया जाए. जिससे बार-बार ऐसी घटनाएं न हो.
बता दें कि जबलपुर में न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में 1 अगस्त को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते 3 स्टॉफ समेत 8 लोग मौत के गाल में समा गए. आग से अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे के वक्त 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती थे. हादसे के वक्त लाइट गोल हो गई थीं, तभी जनरेटर चालू किया गया और अचानक फट गया. इसी के चलते आग लग गई. घटना जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक